News portals-सबकी खबर
सबसे पहले अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन को रजिस्टर कराने वाले रूस ने एक और वैक्सीन रजिस्टर कराने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 अक्तूबर को रूस अपनी दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन को रजिस्टर करा सकता है। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले अगस्त में रूस ने अपनी और दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतानिक बी रजिस्टर कराई थी, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
रूस की एक न्यूज एजेंसी ने देश के एक उपभोक्ता सुरक्षा वॉचडॉग के हवाले से दावा किया है कि दूसरी वैक्सीन ईपीआई वैककोरोना को 15 अक्तूबर तक रजिस्टर कराया जा सकता है। यह वैक्सीन साइबेरिया का वेक्टर इंस्टीच्यूट बना रहा है, जिसने पिछले हफ्ते इनसानों पर ट्रायल के पहले चरण को पूरा किया है। नई वैक्सीन के दो हिस्से है, जिन्हें 21 दिन के अंतराल पर दिया जाना है। रूस ने अभी प्लान किया है कि इसकी 10 हजार खुराकें बनाई जाएंगी, जिनका उत्पादन नवंबर मे शुरू हो सकता है।
Recent Comments