News portals-सबकी खबर(शिलाई)
शनिवार को हिमाचल प्रदेश ही बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए खुशी का दिन है। क्योंकि आज के दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आज रोहतांग टनल के उदघाटन समारोह को शिलाई में कार्यकर्ताओं के साथ लाईव देखते हुए मीडिया को बताया कि पूरे भारतवर्ष के लिए आज का अवसर बहुत ही खुशी का हैं। ओर मै अपनी ओर से प्रदेश व देश को लोगो को रोहतांग टनल लोगो के लिए समर्पित करने के लिए बधाई देता हूं।
बलदेब तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। इस अटल सुरंग के खुल जाने की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई जिसका लाभ आम लोगो को मिलेगा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तमर ने कहा कि अटल टनल दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है और 9.02 लंबी सुरंग मनाली को सालों भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले घाटी छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिमाचल व देश से कटी रहती थी। प्रदेश व देश के लोगो ने एक सपना टनल का देखा जो आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गय अटल बिहारी वाजपेयी व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से सहकार हो गया हैं।
इस टनल के बनने से लगभग 46 किलोमीटर सफर व 3-4 घण्टे का समय लोगो को लगेगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल शिलाई ने रोहतांग टनल के लोकार्पण होने पर मिठाई बांटी।इस अवसर पर लाईव कार्यक्रम देख रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, SDM शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र चौहान, गंगा राम सिंगता, जिला उपाध्यक्ष गुमान पोजता, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, व मण्डल के अन्य पदाधिकारी उदघाटन समारोह के कार्यक्रम को देख रहे थे।
Recent Comments