5 अक्तूबर तक चलेगा भांग उखाड़ अभियान
News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
फॉरेस्ट वन विभाग वन मंडल रेणुका जी वह एसडीम शिलाई के आदेश से नशीले पदार्थ एवं भांग उखाड़ अभियान चलाया जा रहा है दिनांक22/09/ 2020 से 5/10/ 2020 तक यह अभियान जारी रहेगा शिलाई क्षेत्र में भांग उखाड़ अभियान की टीमें तैयार की गई है जिसमें वन परीक्षेत्र अधिकारी शिलाई विद्यासागर जी वन खंड अधिकारी मिला कंवर सिंह राणा जी वन परिसर मिला मैं भांग अभियान अफीम चरस गांजा इत्यादि नशीला पदार्थ जो लोग अपने खेतों में या आबादी वाले क्षेत्र में उगाते है इसको वनरक्षक मिला वेट प्रभारी कंवर सिंह सिंह राणा जी के साथ रवीन यू डिपार्टमेंट्स पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत मिला के प्रधान सुरेंद्र राणा जी के उपस्थिति में यह कार्य किया गया है
मिला वन खंड व बीट प्रभारी कंवर सिंह राणा जी ने इस भांग उखाड़ अभियान नशीली पदार्थों जैसे सेवन में लोगों को जागरूक करवाया और सुबह से शाम तक पूरे पंचायत की गश्त की दिनांक 1/10 /2020 को नशीले पदार्थों को जो नष्ट किया गया भांग आबादी वाले क्षेत्रों में और कुछ लोगों के अपनी मलिकत में उगाई गई भांग को वन विभाग व रेवेन्यू डिपार्टमेंट पुलिस प्रशासन ने मौके पर से नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया 0.37 हेक्टेयर रकबा को खाली करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी को भेजी गई है
वनरक्षक बीट प्रभारी कंवर सिंह राणा इसके साथ में वन खंड मिल्ला का चार्ज भी इनके कंधों पर सौंपा गया है जिन्होंने अपना काम इमानदारी से निभा रहे हैं इस अभीयान में “IRC_उभरता भारत” के महासचीव जय ठाकुर जी गाव के मुख्या धंगु राम जी अत्तर सिंहजी … गुमान सिंह दौलत राम जी सुंदर सिंह और ग्राम आवत महिला मन्डल अध्यक्ष मीनाक्षी ठाकुर , मन्डल सचिव कम्मो देवी आदि पूरा महिला मन्डल और ग्रामीणों ने इस अभीयान को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Recent Comments