News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है। प्रदेश के 7 शहरों में सबसे अधिक वाहन प्रदूषण हो रहा है। इसमें बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, पांवटा साहित, कालाअंब, सुंदरनगर, डमटाल में सबसे अधिक वाहनों से प्रदूषण फैल रहा है।
इसके लिए विभाग ने आरटीओ कार्यालय में एक – एक वाहन पॉल्यूशन चेकिंग डिवाइस (प्रदूषण जांच उपकरण) दिया है। 20 ऐसे वाहन तैयार किए हैं। जिनमें यह चेकिंग डिवाइस इंस्टॉल है। वाहन प्रदूषण की जांच के लिए परिवहन विभाग ने फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। यह टीम हर छोटी-बड़ी गाड़ियों के प्रदूषण का लेबल जांचेगी। मानकों से ज्यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों पर 5 हजार तक जुर्माना होगा। इसी महीने से यह चेकिंग शुरू की जाएगी। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के चलते यह फैसला लिया है।
Recent Comments