News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शनिवार को पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गणित की परीक्षा दी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय आजकल इन कक्षाओं की फर्स्ट टर्म असेसमेंट के लिए परीक्षाएं ले रहा है। दस अक्तूबर तक परीक्षाएं चलेंगी। 17 अक्तूबर तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।
ऑनलाइन परीक्षा के तहत विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नपत्र भेजे जा रहे हैं। जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं जुड़े हैं। उन्हें शिक्षकों द्वारा घरों पर जाकर प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। करीब 4.20 लाख विद्यार्थियों की व्हाट्सएप के माध्यम से परीक्षाएं ली जा रही हैं। कुल 4.93 लाख विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं।
Recent Comments