गत माह तैयार हो चुकी है परियोजना
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित 33केवी विद्युत सब-स्टेशन के उद्घाटन के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री अथवा आला भाजपा नेता फिलहाल टाईम नहीं निकल पा रहे हैैं। गत माह से हालांकि उक्त विद्युत उपकेंद्र ने काम करना शुरू कर दिया है, मगर विभाग यहां नियमानुसार जेई सबस्टेशन तक तैनात नहीं कर सका है तथा मात्र चार आउटसोर्स कर्मचारियों के सहारे यहां काम चलाया जा रहा है। उक्त परियोजना चालू होने के बाद गत 17 सितंबर से यहां पावर कट बहुत कम लग रहे हैं। अधीक्षण अभियंता नाहन मनदीप सिंह के अनुसार उक्त विद्युत उपकेंद्र को चालू किया जा चुका है।
तीन साल से लंबित इस प्रोजेक्ट की पूर्व निर्धारित निर्माण अवधि अब तक तीन बार समाप्त हो चुकी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि, सात करोड़ की इस परियोजना का आनलाइन उद्घाटन इसी माह प्रदेश ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री से करवाए जाने की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि, सप्ताह भर में यहां पेयजल आपूर्ति भी बहाल हो जाएगी। ददाहू अथवा धोलाकूआं से 33 केवी सप्लाई बंद होने पर यहां चाढ़ना व राजगढ़ से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। पहली अप्रैल 2017 को विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास समारोह में मौजूद विभाग के मुख्य अभियंता शिमला द्वारा इसकी निर्माण अवधि 31, दिसंबर, 2017 तय की गई थी
तथा उस दौरान इसकी लागत मात्र पांच करोड़ के करीब थी। विद्युत बोर्ड के ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के अनुसार हालांकि गत मार्च माह सबस्टेशन का कार्य पूरा हो गया था, मगर राष्ट्रीय लॉक डाउन के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका। विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन मंजीत सिंह ने बताया कि, 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह काम करना शुरू कर चुका है तथा जल्द इसका विधिवत शुभारंभ करवाया जाएगा। 6 करोड़ 80 लाख की इस परियोजना से संगड़ाह कस्बे के अलावा साथ लगती डेढ़ दर्जन पंचायतों की करीब 25,000 की आबादी लाभान्वित होगी।
Recent Comments