News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब कृषि उपज मंडी समिति सिरमौर की मुख्य अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही मंडी विस्तारीकरण के अंतर्गत तीन करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों की आधारशिला ऑनलाइन रख चुके हैं।गत माह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से एक साथ प्रदेश की 22 योजनाओं की आधारशिला रखी थी, जिस पर अनुमानित करीब 197.59 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
समिति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब अनाज मंडी के विभिन्न निर्माण कार्यों पर लगभग तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस राशि से समिति की पांवटा साहिब अनाज मंडी में 37 बीघा जमीन की बाउंडरी और फैंसिंग, तीन बड़े टायलट ब्लॉक जिसमें करीब 25 टायलट्स होंगे, स्टोरेज के लिए बने बड़े टीन शैड् के फर्श पर कोटा स्टोन, कच्चे फर्श पर प्योर ब्लॉक, आढ़तियों की दुकानों के नए टीन शैड, दोनों गेट, पास की सड़क पक्की करने के साथ-साथ मंडी समिति के किसान रेस्ट हाउस और कार्यालय की मरम्मत का कार्य किया जाना है
Recent Comments