News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
सिरमौर में 7 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों में पांच मामले नाहन उपमंडल से मिले। जबकि, एक-एक मामला पांवटा और पच्छाद से मिला है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 152 हो गई है।
उधर, सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने बताया कि रविवार को आरटी-पीसीआर लैब से मिली रिपोर्ट में 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित लोग नाहन की अपर स्ट्रीट, मेडिकल कॉलेज नाहन के गायनी वार्ड, नाहन के गुन्नूघाट, सैनवाला पंचायत के कोटला गांव, एमसी रेस्ट हाउस नाहन, पच्छाद के ठाकुरद्वारा और पांवटा साहिब के पिपलीवाला से सामने आए हैं।
सीएमओ ने बताया कि अब जिले में एक्टिव केस 152 हैं। उन्होंने बताया कि सराहां से आए 47 सैंपलों की जांच सोमवार को की जाएगी। इसके अलावा 31 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। स्वस्थ लोगों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।मेडिकल कॉलेज नाहन से रविवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार आरटी-पीसीआईलैब में 120 सैंपल की जांच हुई, जिसमें सात लोग संक्रमित मिले। वहीं 94 सैंपल की रिपोर्ट विभाग को निगेटिव मिली है। जबकि, 19 सैंपल की जांच अभी जारी है।
Recent Comments