News portals-सबकी खबर (शिमला)
विश्व शिक्षक दिवस पर सोमवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 17 शिक्षकों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पीटरहॉफ में शिक्षकों को शॉल, टोपी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दत्तात्रेय ने कहा कि भारत सरकार ने 34 वर्षों के बाद देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया है।
वर्तमान परिदृश्य में इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी को वहन योग्य शिक्षा, तथा कौशल विकास शिक्षा प्रदान की जाएगी जबकि इसका क्रियान्वयन काफी चुनौतीपूर्ण था।उन्होंने कहा कि इस नीति को व्यापक अर्थ में समझने और क्रियान्वयन की आवश्यकता है जिसकी जिम्मेदारी अध्यापकों पर है। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व करने का हिमाचल के पास एक महत्त्वपूर्ण अवसर है। पांच साल में सौ फीसदी परिणाम और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए काम करने पर इन शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार के तौर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को एक साल और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार दिया गया।
राज्यपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा के प्रधानाचार्य विकास महाजन, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार सूद, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य दिक्कित डोलकर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोट धार बग्सेड़ (मण्डी) के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गड़ाकुफरी के प्रवक्ता दयानन्द शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागली (कांगड़ा) के प्रवक्ता राकेश कुमार वालिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन (सोलन) के प्रवक्ता नरेन्द्र कपिला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोणाजी (सोलन) के डीपीई हेम कुमार शर्मा को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगा (कुल्लू) के डीपीई दयानन्द ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथेड़ (सोलन) की टीजीटी सुनिता कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर (सोलन) के टीजीटी देवदत्त शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लम्बलू (हमीरपुर) के शास्त्री तिलक राज शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औछघाट की शारीरिक शिक्षा अध्यापिका नर्वदा सूद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार (सिरमौर) के सीएचटी नरेश ठाकुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोहा (बिलासपुर) के जेबीटी विनोद कुमार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला झगरियानी (हमीरपुर) की सीएचटी प्रोमिला देवी तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला गेहड़वीं (बिलासपुर) की जेबीटी अंजना शर्मा को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया।
Recent Comments