नाहन में सोमवार को पाए गए 20 लोग कोरोना पॉजिटिव
News portals-सबकी खबर (नाहन)
नाहन इलाके से सोमवार को 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से सेंट्रल जेल नाहन से 9 कर्मचारी और कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावाजिला मुख्यालय नाहन के विभिन्न क्षेत्रों सहित त्रिलोकपुर से भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कुल 108 सैंपल आरटीपीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 97 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जबकि, 11 मामले पॉजिटिव आए। वहीं, बीते रविवार के 19 लंबित सैंपल की भी सोमवार को जांच हुई, जिसमें 17 की रिपोर्ट निगेटिव मिली। दो मामले पॉजिटिव आए हैं।
जेल के कैदियों के साथ-साथ विभाग के कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा आमवाला और शमशेरगंज, त्रिलोकपुर के भंडारीवाला से भी संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं, रेपिड एंटीजन टेस्ट से कुल 85 सैंपल जांचे गए। इनमें 6 मामले पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, एक मामला ट्रूनेट से भी पॉजिटिव पाया गया है। इसी बीच सोमवार को 21 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने 20 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाहन जेल से मिले मामलों में कैदी और कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को 21 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है।
Recent Comments