News portals-सबकी खबर (शिमला)
आदर्श युवा समिति,मथुरा उत्तर प्रदेश, भारत की विशेष कार्य परियोजना “आदर्श संस्कार शाला” द्वारा देश के महान कर्मयोगी आदर्श शिक्षाविद समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण लाल गोस्वामी पूर्व प्रधानाचार्य मथुरा, स्वर्गीय रामकोटि गोस्वामी पूर्व शिक्षिका मथुरा, स्वर्गीय बालमुकुंद उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षाविद स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य की याद में राष्ट्रीय आदर्श सेवा रतन राष्ट्रीय आदर्श सेवा रतन एवं राष्ट्रीय आदर्श कर्म योद्धा जैसे पुरस्कारों का आयोजन किया गया!
यह संस्था विगत 35 वर्षों से बिना थके, बिना रुके लगातार समाज के लिए कार्य कर रही है! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में बतौर वाणिज्य प्रवक्ता के पद पर आसीन एवं हाल ही में 4 अक्टूबर 2020 को आदर्श युवा समिति मथुरा द्वारा “आदर्श सेवा रत्न” से पुरस्कृत राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन बेला पर आदर्श युवा समिति मथुरा द्वारा देश के 27 राज्यों के ऐसी 121 विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर राष्ट्र निर्माण में अपना विशेष सकारात्मक योगदान दिया हो!
इस पावन बेला पर आदर्श युवा समिति द्वारा जिन विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया उनमें डॉक्टर,इंजीनियर, कलाकार,कवि,साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी सैनिक एवं ग्रहणी शामिल है! आदर्श सेवा रतन से सम्मानित राम भज शर्मा ने कहा कि यदि मुझे आज आदर्श सेवा रतन जैसे महान पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो रहा है तो इसका सारा श्रेय मैं राष्ट्रीय सेवा योजना में विद्यालय, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं, विद्यालय में विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाना,कोविड-19 के चलते गांव गांव जाकर विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाना,को देना चाहूंगा!
हिमाचल प्रदेश के राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिनकी बदौलत मुझे राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ! मै आदर्श संस्कारशाला के राज्य समन्वयक दीपक गोस्वामी एवं उनकी संस्था के सभी महान विभूतियों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे 27 राज्यों के 121 सर्वश्रेष्ठ महान विभूतियों में इस महान सम्मान के लिए चयनित किया!आदर्श संस्कार शाला द्वारा जो मुझे आदर्श शिक्षा रतन पुरस्कार प्राप्त हुआ इसका सारा श्रेय मैं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित एवं मेरे परम पूजनीय गुरु जी जगत राम शर्मा को देना चाहूंगा क्योंकि वे कहते रहते हैं कि असंभव कुछ नहीं है और निस्वार्थ भाव से विद्यार्थियों एवं समाज की सेवा करते रहे!
मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे यह सम्मान भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली से प्राप्त हुआ! और कॉविड-19 के चलते सारा कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया! आदर्श संस्कार शाला द्वारा “आदर्श शिक्षा रतन” से मिलने पर परम पूजनीय गुरु जी जगत राम शर्मा, विद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्य तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करता हूं!
Recent Comments