शिमला में अप्रैल, 2018 में की गई थी बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत
News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल की राजधानी शिमला जिला के बाद अब मंडी और धर्मशाला में भी फर्स्ट रिस्पोंड बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू हो गई है। मंडी और धर्मशाला के लिए चार नई फर्स्ट रिस्पोंड बाइक एबुलेंस रवाना की गई है।ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है तथा गर्भवतियों के लिए डिलिवरी किट भी उपलब्ध करवाई गई है, जिससे आपतकालीन स्वास्थ्य तकनीशियन इन सारी सुविधाओं के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सहजल ने चारों बाइक्स को रवाना किया। शिमला में अप्रैल, 2018 में बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई थी। अब चार और एंबुलेंस बाइक को जोड़ा गया है। मंडी और धर्मशाला में अब दो-दो बाइक एंबुलेंस भेजी जाएंगी। इसका उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को एमर्जेंसी में स्वास्थ्य लाभ देना होगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, विशेष स्वास्थ्य सचिव डा. निपुण जिंदल, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. बीबी कटोच एवं निदेशक दंत चिकित्सा अजय सिंह चैहान उपस्थित थे।
Recent Comments