News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला सिरमौर में मंगलवार को जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से कोरोना पॉजिटिव के 27 मामले सामने आने से एक बार फिर जिला सिरमौर की चिंताएं बढ़ गई हैं।मंगलवार को जिले में संक्रमण के 27 और नए मामले मिले। जबकि, 16 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती। इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा 162 पहुंच गया है।
मंगलवार को नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में कुल 267 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 200 आरटीपीसीआर के सैंपल थे। इनमें से 22 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 63 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए गए, जिनमें पांच मामले पॉजिटिव आए हैं। चार ट्रूनेट सैंपल किए गए थे। कुल मिलाकर जिला सिरमौर में मंगलवार के 267 सैंपल में से 27 मामले पॉजिटिव के आए हैं। इसके अलावा मंगलवार को जिला सिरमौर के 16 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है तथा उन्हें कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन से मुक्त कर दिया गया है।
संक्रमित मिले इन लोगों का संबंध नाहन, पांवटा, शिलाई और पच्छाद के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पांवटा के मेहरूवाला भगाणी से सात लोग एक साथ संक्रमित मिले। इसके अलावा पुलिस लाइन नाहन, कच्चा टैंक नाहन, पुलिस चौकी गुन्नूघाट, कालाअंब के ओगली, नाहन के विक्रमबाग, एकता कालोनी पांवटा साहिब, पातलियों, पच्छाद के दाड़ो देवरिया, अमरपुर मोहल्ला नाहन, शमशेरगंज मोहल्ला, ढाबो मोहल्ला नजदीक मत्स्य विभाग, नाहन के कोटड़ी और शिलाई के रोनहाट से भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिला सिरमौर की यदि मंगलवार शाम तक की कोरोना अपडेट की बातकी जाए तो सिरमौर जिला में अब कोरोना पॉजिटिव के कुल कन्फर्म मामले 1914 हो गए हैं। इनमें से 1726 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव से कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं। डीसी आरके परुथी ने बताया कि मंगलवार को सिरमौर जिला में कुल 267 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें से 27 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं।
Recent Comments