News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 3, 5,6,10 व 13 सहित विकास खण्ड पांवटा साहिब के कई ग्राम पंचायतों के घरों को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
आदेशानुसार वार्ड नम्बर 3 में आदर्श कॉलोनी बद्रीपुर में मकान नम्बर 102/11 रुपेन्द्र चौहान का घर, वार्ड नम्बर 5 यमुना विहार कॉलोनी में संजीव बंसल का घर, वार्ड नम्बर 6 यूनियन बैंक गली में कैलाश देवी पत्नी रोशन लाल का घर, वार्ड नम्बर 10 शक्ति कॉलोनी देवी नगर में नाठी राम सुपुत्र कालुराम का घर, वार्ड नम्बर 13 शमशेरपुर में आईटीआई के सामने आलोक पाण्डे का घर व वार्ड नम्बर 13 में ही बैंक कॉलोनी में मुकेश बतरा का घर व वार्ड नम्बर 13 बद्रीपुर में मकान नम्बर 17 जसप्रीत सिंह के घर को कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।
आदेशानुसार ग्राम पंचायत गोरखुवाला वार्ड नम्बर 6 में गोविन्द सिंह का घर, ग्राम पंचायत अमरकोट वार्ड नम्बर 3 मंे वसीम मलिक का घर, ग्राम पंचायत भाटनवाली के गांव केदरापुर के वार्ड नम्बर 3 में रविन्द्र कुमार का घर, ग्राम पंचायत कांटीमशवा के वार्ड नम्बर 3 में चतर सिंह का घर, ग्राम पंचायत मिश्रवाला के गांव क्यारदा के वार्ड नम्बर 4 में ओमप्रकाश का घर, ग्राम पंचायत कमरउ के गांव देवला के वार्ड नम्बर 1 में जयसिंह का घर, ग्राम पंचायत दौगाना के वार्ड नम्बर 5 में धनवीर सिंह और तोता राम का घर व वार्ड नम्बर 6 में माया राम का घर व वार्ड नम्बर 7 में चतर सिंह का घर, ग्राम पंचायत शिल्ला वार्ड नम्बर 3 गांव बरोड़ में उदयराम का घर, ग्राम पंचायत भाटनवाली के गांव बातामण्डी के वार्ड नम्बर 5 में ईश्वर सिंह का घर, ग्राम पंचायत माजरा के वार्ड नम्बर 12 में दितेन्द्र गोयल का घर, ग्राम पंचायत शिवपुर वार्ड नम्बर 6 गांव बरोटी वाला में पम्मी पण्डित का घर, ग्राम पंचायत बनोर वार्ड नम्बर 5 में जगदीश चन्द के घर को कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।
Recent Comments