News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब-बांगरन-भगानी मार्ग मरम्मत के अभाव में जगह-जगह से खस्ताहाल हो चुका है। यहां पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है। जिससे लोगों को रोष पैदा हो रहा है।बेहड़ेवाला में इसकी हालत काफी खस्ता हो चुकी है। शिव मंदिर के समीप जल निकासी नहीं होने से यहां गंदगी फैली रहती थी, जिसका समाधान लोनिवि ने ग्रामीणों की मांग पर मंदिर के समीप तो नालियां बिछा दी।
लेकिन चौहान जनरल स्टोर से शिव मंदिर होकर दड़ी साहिब गुरुद्वारा तक की सड़क जगह-जगह से बुरी तरह से टूट चुकी है। इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों रेत-बजरी वाले ट्राले समेत छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। बेहड़ेवाला गांव के समीप सड़क इतनी खस्ताहाल है यहां से कोई वाहन गुजरता है तो उससे उड़ी धूल व मिट्टी रिहायशी घरों और दुकानों में घुस जाती है। यहां पैदल चलने वाले भी धूल के कण उड़ने से परेशान रहते हैं।
अमरकोट ग्राम पंचायत निवासी राकेश राणा, गुमान सिंह नंबरदार, रेखा ठाकुर, जीत सिंह, फतेह सिंह चौहान, कार्तिक, नरेश कुमार, मनोज चौहान व प्रदीप सिंह ने कहा कि पांवटा-बांगरन- भगानी मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गुलाब सिंह पुंडीर ने कहा कि बेहड़ेवाला के समीप मार्ग की शीघ्र मरम्मत कर दी जाएगी।
Recent Comments