पांवटा मंडी में धान की खरीद नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन :कांग्रेस
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पांवटा ब्लॉक में अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा किसानों की धान की फसल खेतों में ही सड़ने लगी है।मक्की की फसल का सही दाम नहीं मिला, खून पसीना बहकर बीज, जुताई के दाम भी वसूल न होना, चिंता की बात है।।उन्होंने भाजपा के एक सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि जाहिर सी बात है कि ऊर्जा मंत्री किसान हैं। आज से नहीं बल्कि जब वह सीपीएस रह थे तो उन्हें सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली थी। वह सब्सिडी मिलने वाली बात सभी को मालूम है कि ऊर्जा मंत्री किसान है।
जो किसान दिन रात एक कर दुनिया को रोटी खिला रहा है। लेकिन भाजपा राज में उनकी फसल को कोई खरीद नहीं रहा । ऊर्जा मंत्री पर आरोप जड़ते हुए कहा कि कबतक अन्नदाताओं को झूठे आश्वासन देते रहोगे।कुछ दिन पहले मंत्री ने पिपलीवाला सेलर में धान बेचने का ऑफर दिया, अब उसे भूलकर हरियाणा की मंडियों का जिक्र कर रहे है। मंत्री जी जनता सब जानती है। गन्ना उत्तराखंड और धान हरियाणा में ही बेचा जाता है । इससे किसानों की परेशानियां कम नही होगी।
अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ खड़ी है और वह पुरजोर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करेगी। जरूरत पड़ी तो रैली और धरना प्रदर्शन भी कर सकती है। किसान आंसू बहा रहा है और कोई सुनने वाला नहीं ।
Recent Comments