News portals-सबकी खबर (सोलन)
सोलन जिले के कुनिहार के खंड विकास कार्यालय के सचिव द्वारा एक ही दिन में दो साल की हाजिरी पर विजिलेंस ने इस मामले में सचिव और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय पॉल और सचिव देवेंद्र कालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप और अन्य निजी कारोबारी चलाने वाला सचिव पिछले दो साल से दफ्तर ही नहीं आया था। सचिव के कार्यालय नहीं आने को उच्चाधिकारी नजरअंदाज करते रहे। मामले की शिकायत विजिलेंस के डीएसपी संतोष शर्मा को मिली तो उन्होंने योजना बनाकर जाल बिछाया। जब पक्के सुबूत हाथ लगे तो उन्होंने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि खंड विकास कार्यालय में तैनात सचिव पिछले दो वर्षों से कार्यालय नहीं आ रहा था। विभाग को शिकायत मिली थी कि सचिव कार्यालय न आकर पेट्रोल पंप और हार्डवेयर का व्यवसाय चला रहा है।
जब सचिव को पता चला कि विजिलेंस जांच कर रही है तो वह एक दिन कार्यालय आया और खंड विकास अधिकारी कुनिहार के साथ मिलकर पिछले दो वर्षों की हाजिरी एक ही दिन में लगा दी। मामले में सचिव और बीडीओ पर केस दर्ज किया गया है।
Recent Comments