इंटरनेट का अधिक उपयोग युवा हो रहे मानसिक रोग से ग्रसित :कोमल चौहान
News portals-सबकी खबर (नाहन)
नाहन के अंतर्गत कौलांवालाभूड़ पंचायत घर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया | जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज और स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान विशेष रूप से मौजूद रहीं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर ने कौलांवालाभूड़ पंचायत घर में जागरूकता शिविर आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान सुनीता ने की।
शिविर के दौरान लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान ने कहा कि इंटरनेट युग में आज का युवा पूरी तरह से इंटरनेट में समा गया है। इंटरनेट का अधिक उपयोग युवाओं में मानसिक विकार पैदा कर रहा है जिससे युवाओं को बचने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि संसार के 10 प्रतिशत लोग मानसिक रोग से ग्रसित हो चुके हैं। भारत में भी एक हजार की आबादी पर 18 से 20 लोग इस रोग से ग्रसित हैं। इस रोग से ग्रसित व्यक्ति हमेशा चिंतित, उदास, गुस्से में रहता है। वह सही बात समझने में असमर्थ और अनिंद्रा का शिकार रहता है। ऐसा व्यक्ति खुद को हमेशा सही और दूसरों को गलत समझने लगता है।
उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होने पर ही किसी को स्वस्थ्य मनुष्य कहा जाता है। यदि इसमें से कुछ भी कम है तो उसे संपूर्ण व्यक्ति नहीं कहा जा सकता।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी निर्दोष भारद्वाज ने भी ग्रामीणों को प्रदेश के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
Recent Comments