दो ने जीती कोरोनावायरस से जंग
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में शनिवार को एक ओर शख्स कोरोनावायरस पोजीटिव पाया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शख्स का कोविड सैंपल संभवतया नाहन में हुआ था तथा वह क्षेत्र के गांव अंधेरी का मूल निवासी है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की पीएचसी हरिपुरधार में शुक्रवार को हुए पांच में से जहां एक कोविड सैंपल की रिपोर्ट पोजीटिव पाई गई, वहीं शनिवार को हुए पांचों सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
गत चार दिनों में क्षेत्र में तीन टीचर के कोरोना पोजीटिव पाए जाने से संबन्धित पाठशालाओं में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक चिंतित हैं। तीन दिन पूर्व कोरोना पोजीटिव पाई गई उच्च पाठशाला डुंगी में कार्यरत हरिपुरधार निवासी महिला शिक्षक के संपर्क में आए छः अन्य स्टाफ के सदस्यों के सैंपल लिए गए तथा उक्त सभी नेगेटिव पाए गए। शुक्रवार व शनिवार को संगड़ाह अस्पताल में हुए सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए। करीब दस दिन बाद संगड़ाह में कार्यरत एक पशुपालन कर्मी तथा एक टीचर ने कोरोना से जंग जीती तथा इनके फोलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में गत माह से अब तक 46 लोग कोरोनावायरस पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से हालांकि काफी लोग ठीक हो चुके हैं, मगर विभाग अथवा प्रशासन द्वारा इस बारे आधिकारिक रिपोर्ट जारी किया जाना शेष है। कोरोना काल में संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होना तथा स्वास्थ्य खंड के 25 में से 14 स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी कर्मचारी न होना क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा केके पराशर ने शुक्रवार व शनिवार को क्षेत्र में एक-एक शख्स के कोरोना पोजीटिव पाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
Recent Comments