News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब पुलिस ने पंजाब के पटियाला से आए पांच लोगों पर हुड़दंग मचाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को पंजाब के पटियाला से पांच लोग पांवटा साहिब होते हुए उत्तराखंड के मंसूरी जा रहे थे।पंजाब के पर्यटकों से भरी एक गाड़ी में आए युवाओं ने नशे में धुत होकर खूब हुड़दंग मचाया। वाहन चलाते वक्त शहर में हुड़दंग मचाते हुए युवा वाहन तेज गति से चला रहे थे वहीं दूसरे वाहनों को ओवर टेक कर रहे थे।
बद्रीपुर चौक के अलावा पांवटा के वाई प्वाइंट में भी इन्होंने खूब हुड़दंग मचाया। पर्यटकों की गाड़ी पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था। यातायात पुलिस ने वाई प्वाइंट पर वाहन को रोककर हुड़दंग मचाने की एवज में दस हजार रुपये जुर्माना ठोका।
जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें गाड़ी सहित पुलिस थाने पहुंचाया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीती देर शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला और साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य मे ऐसा न करें।
Recent Comments