News portals-सबकी खबर (सोलन)
सोलन-नौहराधार-राजगढ़ मार्ग पर खतरा कायम है। भटयूडी के पास चार साल पहले स्लाइडिंग से बड़ा पत्थर खिसक कर सड़क किनारे आकर अटक गया था, मगर यह पत्थर अभी तक हटाया नहीं गया। कई बार वाहन चालक इस बारे में विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता।
हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा रेणुका बाउंड्री से नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग में टायरिंग का कार्य चला हुआ है। जहां यह पत्थर फंसा है वहां काफी तंग सड़क हो गई है, जिससे बड़ी बसों और ट्रक का निकलना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है। सहायक अभियंता खजान सिंह ने बताया कि पत्थर को ब्लास्ट करने के लिए शोघी से कंप्रेशर मंगवा दिया गया है। दो तीन दिन के भीतर पत्थर को हटा दिया जाएगा।
Recent Comments