News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में तीसरी कक्षा को बोर्ड करने की तैयारी चल रही है। नई शिक्षा नीति के तहत सरकार व शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड एग्जाम की तरह ही पूरी रणनीति के साथ तीसरी कक्षा के छात्रों के प्रश्नपत्र तैयार होंगे। उसके बाद पांचवीं कक्षा को पहले से ही केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद पिछले साल ही बोर्ड कर दिया था।
बता दें कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि तीसरी कक्षा को भी बोर्ड बना दिया जाए। इसे लेकर केंद्र ने सभी राज्यों को एक प्लानिंग के तहत कार्य करने को कहा है। अब हिमाचल सरकार ने भी नई शिक्षा नीति को लेकर टास्क फोर्स कमेटी का गठन करने के बाद पहली से आठवीं, नौवीं से जमा दो व उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग टास्क फोर्स कमेटियों का गठन भी कर दिया है।
अब प्राइमरी शिक्षा को लेकर गठित की गई कमेटी ने तीसरी कक्षा को किस तरह से बोर्ड करना है, इस पर प्रारूप बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस पर भी विचार किया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी कक्षा के छात्रों का प्रश्नपत्र तैयार करेगा या फिर शिक्षा विभाग की टीम प्रश्नपत्रों की छपाई करेगी।
हिमाचल सरकार भी तीसरी कक्षा को बोर्ड करने के लिए जल्द टास्क फोर्स कमेटी से जवाब रिपोर्ट तलब करेगी। बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा के छात्रों को अन्य बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही आकलन किया जाएगा। जो छात्र पढ़ाई में कमजोर होंगे उनके लिए दूसरी बार परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को दूसरी कक्षा में भी नहीं बैठाया जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में हिमाचल में तीसरी कक्षा को बोर्ड किया जा सकता है।
Recent Comments