Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

2012 से पहले के बैंक डिफाल्टरों को सहकारी बैंक ने ऋण निष्पादन का सुनहरा मौका

News portals-सबकी खबर (नाहन )

साल 2012 से पहले के बैंक डिफाल्टरों को सहकारी बैंक ने ऋण निष्पादन का सुनहरा मौका दिया है। इसके लिए सिरमौर में चार स्थानों पर 31 अक्तूबर को लोक अदालतें लगाई जाएंगी, जहां डिफाल्टर बैंक की छूट का लाभ उठाते हुएऋण मुक्त हो सकते हैं। बता दें कि सिरमौर में बैंक के 485 डिफाल्टर हैं, जिन्हें बैंक की ओर से 22.88 करोड़ रुपये की राशि के ऋण आवंटित किए थे। लेकिन, कई साल से इन डिफाल्टरों ने बैंक को ऋण चुकता नहीं किए हैं। इसको लेकर अब हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने लोक अदालतें लगाकर इन डिफाल्टरों को मामले निपटाने का अवसर प्रदान किया है।

जनपद सिरमौर में तकरीबन 10 से 15 साल पहले राज्य सहकारी बैंक की 21 शाखाओं से कुल 485 ऋण उपभोक्ताओं को दिए गए थे। समय पर लोन न चुकाने के कारण यह सभी उपभोक्ता डिफाल्टर की सूची में आ गए। अब बैंक ने डिफाल्टरों से बकाया ऋण राशि वसूलने के लिए भारी भरकम छूट के साथ एक मौका दिया है। इसके तहत नाहन, राजगढ़, पांवटा साहिब व शिलाई में 31 अक्तूबर को चार लोक अदालतें लगाई जाएंगी, जिसमें ऋणों का मौके पर भुगतान कर डिफाल्टर ऋण मुक्त हो सकता है। बैंक के अनुसार कुल ऋण राशि 22.88 करोड़ में से 9.12 करोड़ की धनराशि समझौते (सेटलमेंट) के तहत स्वीकृत हुई है। जबकि, 13.76 करोड़ रुपये माफ किए जाएंगे। अब बैंक ने ऐसे सभी डिफाल्टरों से आग्रह किया है कि बैंक को दी जाने वाली समझौता राशि का भुगतान 31 अक्तूबर से पहले या तो संबंधित शाखा में जमा करवा सकते हैं, या फिर अदालत में जमा करवाएं।


उधर, बैंक के जिला प्रबंधक अश्वनी कुमार गथानी ने बताया कि डिफाल्टरों को बैंक ने एक मौका दिया है। इसके लिए चार स्थानों में लोक अदालतें लगाई जाएंगी। इससे पहले भी डिफाल्टर समझौता राशि का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद लोक अदालत में ही यह राशि चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि बकाया ऋण राशि को एकमुश्त जमा कराने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अवसर का लाभ उठाने पर ऐसे डिफाल्टरों को 30 जून 2019 के बाद का सारा ब्याज भी माफ कर दिया जाएगा।

Read Previous

त्रिलोकपुर मेला क्षेत्र में मांस व मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबन्ध-डीएम

Read Next

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में दूसरे जिलों में नहीं लगाई जाएगी कर्मचारियों की ड्यूटी

error: Content is protected !!