कोरोना काल में दो माह से एसडीएम का पद खाली
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पिछले सात माह से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाए जाने से लर्निंग लाइसेंस फीस जमा करवा चुके साढ़े चार सौ के करीब लोगों में प्रशासन व सरकार के प्रति नाराजगी हैं। विगत 17 अगस्त से यहां एसडीएम का पद खाली होना लाइसेंस के ट्रायल न होने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। कार्यवाहक एसडीएम को आरएलए की पावर न होने के चलते वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी लंबित है। हाल ही में उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कर चुके कांग्रेस कार्यकर्ता सतपाल तोमर ने यहां जारी बयान में कहा कि, उपमंडल प्रशासन द्वारा छः महीने की निर्धारित अवधि समाप्त होने पर कईं लोगों से दोबारा लाइसेंस रिन्यू करवाने की फीस ली गई है,
जबकि इस अवधि में ट्रायल हुए ही नहीं। एक तरफ जहां आरएलए अथवा एसडीएम कार्यालय द्वारा रिन्यूअल फीस ली जा रही है, वहीं पुलिस द्वारा लर्निंग लाइसेंस बना चुके लोगों के विदाउट डीएल चालान भी बखूबी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि, 27 अगस्त को राहुल जैन का तबादला होने के बाद हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा यहां तीन अधिकारियों को बतौर एसडीएम भेजने के फरमान जारी किए गए हैं, मगर हिमाचल सरकार के उक्त आदेश अब तक लागू नहीं होने से क्षेत्रवासियों की जेब हल्की होने लगी है।
उपायुक्त सिरमौर के कार्यालय से हालांकि, एक प्रोबेशनर आईएएस अधिकारी को एसडीएम का कार्यभार सौंपा गया है, मगर उनके पास आरएलए की शक्तियां नहीं है। 17 अगस्त के बाद तीन अधिकारियों को बतौर एसडीएम संगड़ाह भेजने का सरकारी फरमान तो जारी हुए, मगर आज तक साहेबान ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। एसडीएम संगड़ाह का कार्यभार देख रहे आईएएस अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि, दो-तीन दिन में उन्हें आरएलए की शक्तियां मिल सकती है तथा इस बारे औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है।
Recent Comments