News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
शरद नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के मंदिरों अथवा आस्था स्थलों में काफी भीड़ रही। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों में भी मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। सतयुगी तीर्थ कहलाने वाले धार्मिक स्थल रेणुकाजी में मौजूद तीनों आश्रम तथा मां रेणुका व भगवान परशुराम मंदिर के अलावा झील के किनारे शनिवार को लोगों की काफी चहल-पहल रही।
इस दौरान झील के घाटों पर भी काफी लोग पूजा अर्चना व स्नान करते नजर आए। मा भंगायनी मंदिर हरिपुरधार में भी शनिवार को पहली नवरात्रि के अवसर पर लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान क्षेत्र में बाहरी राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गागन आश्रम संगड़ाह व स्थानीय शिव मंदिर के अलावा क्षेत्र के खलोग देवता मंदिर तथा नेवड़िया आश्रम पालर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इस दौरान क्षेत्र के मंदिरों व आस्था स्थलों में भंडारों का आयोजन किया गया। बहरहाल पहले शरद नवरात्रि के अवसर पर आस्था स्थलों में काफी भीड़ भाड़ देखी गई।
Recent Comments