News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र का एक दल सुरेश कश्यप स्थानीय सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से उनके निवास स्थान नाहन में जाकर मिला। सर्वप्रथम इस दल ने भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष पद भूतपुर्व सैनिक को दिए जाने पर आभार व्यक्त किया और साथ ही नए नेतृत्व व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
संगठन के पदाधिकारियों ने स्थानीय सांसद व भाजपा पार्टी अध्यक्ष को सम्मान के तौर पर संगठन की तरफ से उन्हें तलवार भेंट की तथा भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही आशा व्यक्त की कि आप खुद एक सैनिक है इसलिए सैनिकों से संबंधित हर समस्याओं को नजदीकी से समझते हैं इसलिये संगठन को उम्मीद है कि आप इन समस्याओं का निदान प्राथमिकता के साथ करेंगे। समस्याएं जिसमें मुख्यतः पांवटा के राजबन में केंद्रीय विद्यालय खोलना, वोकेशनल अध्यापकों को सरकारी पॉलिसी में लाना, नगर पालिका क्षेत्र में सैनिकों को पूर्व सैनिकों के घरों के लिये करमुक्त प्रक्रिया को जारी रखना, भूतपूर्व सैनिकों पुलिस में भर्ती के कार्यकाल को 2 वर्ष से 4 वर्ष करना।
शिमला बीआरओ के अधीन होने वाली सैन्य भर्तियों को संबंधित जिलों में ही करवाना, जिले में शहीद सैनिक के परिवार को तुरंत सरकारी मदद, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए जैसे मुद्दे शामिल थे। सुरेश कश्यप जी ने आश्वस्त किया की पूर्व सैनिकों व परिवार से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए वर्तमान सरकार कटिबद्ध है। उनकी हर समस्या का समाधान त्वरित किया जाएगा।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र की तरफ से संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग व सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत सिंह, दीपू ठुंडू, दिऊडू़ राम, लायक राम, यशपाल कपूर, सुंदर सिंह, संदीप कश्यप वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Recent Comments