Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 27, 2024

केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन पर कोविड का फिर बड़ा हमला, 20 लिए चपेट में; जिला में अब 159 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

News portals-सबकी खबर (नाहन )

सिरमौर जिला में कोरोना की गाज केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन पर लगातार गिर रही है। सोमवार को एक साथ 20 लोग केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित हुए हैं जो जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व केंद्रीय आदर्श कारागार प्रशासन के लिए चिंता की खबर है। सोमवार को जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से कोविड-19 की जांच को लेकर कुल 215 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 155 सैंपल आरटीपीसीआर के थे जिनमें से 23 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट 57 लोगों के किए गए थे जिनमें से एक मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है। यानी सोमवार को कुल 215 सैंपल में से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सोमवार को सिरमौर जिला में नौ लोगों ने कोरोना की जंग भी जीती है।

केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के कर्मी व जेल में सजा काट रहे बंदियों के लिए भी यह चिंता की सूचना है कि आखिरकार प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जेल में कोरोना के संक्रमण फैलने से आखिरकार शेष कर्मचारियों व कैदियों का क्या होगा। भले ही जेल प्रशासन नाहन ने जो कर्मी व बंदी कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनके आइसोलेशन के लिए पूरी व्यवस्था की है, परंतु फिर भी यह चिंता का विषय है कि आखिरकार केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में किस प्रकार कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण किया जाए।

जिला प्रशासन की ओर से जारी मीडिया जानकारी में जो कोरोना पॉजिटिव के सोमवार को आरटीपीसीआर सैंपल में से 23 नए मामले सामने आए हैं उनमें 20 लोग केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के हैं। इनमें 58 वर्षीय, 77 वर्षीय, 55 वर्षीय, 70 वर्षीय, 37 वर्षीय, 26 वर्षीय, 47 वर्षीय, 42 वर्षीय, 35 वर्षीय, 44 वर्षीय, 24 वर्षीय, 38 वर्षीय, 39 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 42 वर्षीय, 37 वर्षीय, 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया है। केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के ही अन्य कर्मियों व बंदियों में 36 वर्षीय व्यक्ति, 46 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति, 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा सोमवार को जो तीन अन्य लोग कोरोना से संक्रमित आए हैं उनमें 77 वर्षीय वृद्ध यशवंत विहार नाहन से, 20 वर्षीय व 17 वर्षीय युवक रानी का बाग नाहन से कोरोना पॉजिटिव आया है। सिरमौर जिला की यदि कोरोना के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के कुल कन्फर्म मामले सोमवार देर शाम तक 2115 हो चुके हैं। इनमें से 1940 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव से कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं। वर्तमान में सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले 159 हो चुके हैं। सिरमौर जिला में 16 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में 60 लोग संक्रमित

केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में पहले दिन 28 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए थे, जबकि दूसरी बार पांच लोग कोरोना से संक्रमित हुए। तीसरे चरण में छह लोग, चौथे चरण में एक व सोमवार को एक साथ 20 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यानी केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में 60 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जेल के कर्मचारी व कारागार के बंदी संयुक्त रूप से शामिल हैं। केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के जेल अधीक्षक जय गोपाल लोदटा ने बताया कि कारागार में सुरक्षा के तमाम नियमों का पालन किया जा रहा है।

Read Previous

मस्तभौज को आईटीआई की दरकार,नौ गांव के लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की

Read Next

मालरोड पर पार्क के उद्घाटन समारोह के दौरान एक महिला ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल

error: Content is protected !!