News portals-सबकी खबर (ऊना )
हिमाचल के ऊना जिले के बहडाला गांव में विजिलेंस की टीम ने पंचायत सचिव को प्रधान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी सचिव पंचायत कार्यों के बिलों पर हस्ताक्षर करने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पंचायत प्रधान की शिकायत पर विजिलेंस ने सुनियोजित तरीके से सचिव को अपने जाल में फंसाकर रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बहडाला ग्राम पंचायत प्रधान ने विजिलेंस ऊना को शिकायत दी थी कि पंचायत का सचिव पंचायत बिलों की अदायगी के लिए हस्ताक्षर करने की एवज में 15 हजार रुपये मांग रहा है। जिस पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया।
विजिलेंस टीम ने सोमवार को प्रधान से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पंचायत घर में स्थित उसके दफ्तर में रंगे हाथों पकड़ा। मामले की पुष्टि विजिलेंस के एएसपी सागर चंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि सचिव के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पंचायत सचिव को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Recent Comments