विभाग ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन अंधेरी-दांथल संपर्क मार्ग के मलवे से स्थानीय प्राथमिक पाठशाला भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दरअसल वर्ष 2018 से निर्माणाधीन उक्त सड़क का मलवा सही जगह डंप किए जाने की बजाय जेसीबी से निचले हिस्से में फैंका गया।
उक्त सड़क का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार सिरमौर सिंह द्वारा स्कूल के क्षतिग्रस्त हिस्से की रिपेयरिंग का काम भी लंबित रखा गया। एसएमसी पदाधिकारियों के अनुसार मलवे व पत्थर से स्कूल के शौचालय के अलावा भवन का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ हैं। एसएमसी अध्यक्ष आशा देवी तथा स्कूल के प्रभारी शिक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि, जल्द सरकार द्वारा स्कूल खोले जा सकते हैं तथा क्षतिग्रस्त हो चुके उक्त पाठशाला के हिस्से में बच्चों का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। बयान के साथ उन्होंने इस बारे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह को भेजे गए लिखित पत्र की प्रति भी जारी की। स्कूल प्रबंधन समिति पदाधिकारियों तथा स्थानीय शिक्षकों ने बताया कि, स्कूल परिसर की मुरम्मत के मामले में ठेकेदार व विभाग लापरवाही बरत रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया की, पिछले कुछ समय से उक्त संपर्क मार्ग एसडीओ रेणुका को सौंपा गया है, क्योंकि यह उनके गृह क्षेत्र से जुड़ी सड़क है। सहायक अभियंता हरिचंद चौहान ने बताया कि, उक्त सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार को स्कूल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मुरम्मत को लेकर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि, यदि ठेकेदार काम शुरू नहीं करता तो विभाग उनके रिस्क एंड कोस्ट पर खुद यह काम करेगा।
Recent Comments