बजट व भूमि उपलब्ध होने के बावजूद लापरवाही
उपायुक्त द्वारा निर्धारित तीन माह की अवधि समाप्त
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में निर्माणाधीन पार्क का निर्माण कार्य एक बार फिर बंद हो गया है। पिछले एक माह से उक्त पार्क का निर्माण कार्य बंद होने पर किंकरी देवी पार्क समिति ने नाराजगी जताई। समिति अध्यक्ष विजय आजाद ने जल्द उक्त निर्माण कार्य पूरा करवाने की अपील की। पार्क की ब्रैस्टवाल अथवा दीवारों के निर्माण संबंधी कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा इसकी फैंसिंग, गेट व ब्युटीफिकेशन का काम शेष है।
गत 30 मई को लॉक डाउन के बाद बीडीओ संगड़ाह द्वारा इस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया था। राजस्व विभाग अथवा प्रशासन द्वारा डिग्री कॉलेज संगड़ाह के समीप मंडोली नामक स्थान पर इसके लिए करीब 8 बीघा 11 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई गई है। इस बहुचर्चित पार्क में आर्ट गैलरी बनाने तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की प्रतिमा लगाने की प्रपोजल भाषा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। इसके अलावा उक्त पार्क में पर्यटन विभाग का कैफे व पर्यटक सूचना केन्द्र बनाए जाने की प्रपोजल भी चर्चा में है।
उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर 2019 को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब बारह साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण में तेजी आई। विभिन्न स्थानीय संगठनों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए शुरूआती बजट व सरकारी जमीन का प्रावधान हो हुआ था। खंड विकास कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा ने कहा कि, उक्त निर्माण कार्य करीब एक माह से रुका है तथा कल ही काम लंबित रखने वाले संबंधित वार्ड मेंबर को नोटिस जारी किया जाएगा।
खंड विकास अधिकारी अधिकारी संगड़ाह कृष्ण दत्त कश्यप ने बताया कि, पार्क के लिए उपलब्ध दस लाख के प्रारम्भिक बजट में से साढ़े पांच लाख की राशि पंचायत को जारी हो चुकी है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी द्वारा हालांकि उक्त पार्क निर्माण कार्य के लिए तीन माह की अवधि निर्धारित की गई थी, मगर अब तक पार्क बनना शेष है।
Recent Comments