News portals-सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार लगातार आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों से कोविड-19 की जांच को लेकर लिए गए 198 सैंपल डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की कोविड लैब में जांच को रखे गए थे। इनमें से एक बार फिर से सिरमौर जिला के लिए चिंता की खबर आई है। जिला सिरमौर में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें से 16 मामले आरटीपीसीआर के जबकि एक मामला रैपिड एंटीजन टेस्ट का भी कोरोना पॉजिटिव आया है। जानकारी के मुताबिक जिला में शुक्रवार को 177 लोगों के आरटीपीसीआर के सैंपल जांच को रखे गए थे, जिनमें से 16 सैंपल आरटीपीसीआर के कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 21 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है।
शुक्रवार को जो 16 नए मामले सामने आए हैं उनमें केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के लिए फिर से चिंता की खबर आई है। केंद्रीय आदर्श कारागार में शुक्रवार को तीन लोग कोरोना से संक्रमित आए हैं, जिसमें 25 वर्षीय, 27 वर्षीय व 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा नाहन के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से 60 वर्षीय व्यक्ति, मेडिकल कालेज नाहन के 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा नाहन के सुरला गांव से 25 वर्षीय व्यक्ति, मालोंवाला गांव से 42 वर्षीय पुरुष, जबकि पुलिस लाइन नाहन से 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है।
Recent Comments