News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर की आदर्श कारगार नाहन मे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आयुर्वेदिक विभााग ने दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव ने दी।
उन्होने बताया कि शिविर के पहले दिन 25 कैदियो और जेल कर्मियो के स्वास्थ्य की सामान्य जांच कर लगभग 49़4 अर्सेनिक-30 एलबम वितरित की गई इसके अतिरिक्त जेल कर्मियों को आयुष काढा बनाने की विधि भी सिखाई गई ताकि जेल प्रशासन आयुष काढा तैयार कर कैदियो व जेल कर्मियो में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा सके।
इस शिविर के दूसरे दिन कैदियो व जेल कर्मियो को विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए दवाइयां वितरित की गई और लगभग 63 कर्मियों की सामान्य जांच कर उनके रोगो के हिसाब से आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की गई। विभाग द्वारा दिन में दो बार आयुष काढा को तैयार कर पिलाया गया। इसके अतिरिक्त कैदियो व जेल कर्मियो को कोविड-19 महामारी के बारे मे जागरूक किया गया।
Recent Comments