News portals-सबकी खबर(कफोटा)
रविवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बकरास के गाँव बमराड़ में IRC उभरता भारत ने नवयुवक मंडल बमराड़ के सहयोग से नशा मुक्ति के कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक करवाया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र हिंदुस्तानी विशेष रूप से मौजूद रहे । सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी एक ऐसे समाज सेवी जिन्होंने अपने जीवन की संचित पूंजी का आधे से ज्यादा हिस्सा समाज सेवा लगा दिया ओर हमेशा समाज सेवा में आगे रहते है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमराज राणा समाज सेवी जिन्होंने अपने नेत्र को दान कर के समाज को नया संदेश दिया है ।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि नशा एक ऐसी चीज है जो मनुष्य को अंदर ही अंदर जो है खोखला कर देता है और समाज के लिए नशा एक ऐसा अभिशाप बन गया है जिसकी वजह से पूरा परिवार पूरा समाज परेशान रहता है । वही उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे हेमराज राणा ने अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया और कहा हमें नशे के खिलाफ सभी समाज को एकजुट होकर जो है , इसे मिटाना होगा । इसी बीच विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पंचायत प्रधान श्याम कला ने लोगों के आगे अपने विचार रखें और कहा की हम हमारा परिवार हमारा समाज सब जो है नशे की चपेट में आजकल आ रहे हैं और ज्यादातर युवा वर्ग जो है । इस नशे से ग्रसित है और मेरा युवाओं से आग्रह हैं की हमें अगर इस समाज को बदलना है तो सबसे पहले इसको बदलने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा । इसी बीच आईआरसी उभरता भारत के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने विचार रखे और लोगों को अवगत कराया नशे के बारे में लोगों को बताया कि नशा कैसे इस समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है ।
उसके बाद आईआरसी परिवार के उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने अपने विचारों से पूरी सभा को अवगत कराया आईएससी भारत के महासचिव जय ठाकुर और कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने अपने विचार रखें और उसके बाद नशे के ऊपर स्थानीय बच्चों ने एक-एक करके भाषण दिया जिसमें अबब्ल रहे मनोज ठाकुर ने बहुत ही अच्छे लहजे से जोरदार तरीके से समाज के बीच अपने विचार रखे और इसका सीधा सीधा प्रभाव जो है वहां पर मौजूद सभी लोगों पर पड़ा और सभी लोगों ने जोरदार तालियों के साथ उस बच्चे का स्वागत किया। इसी बीच स्थानीय नवयुवक मंडल के साथियों ने जिस में विशेष रुप से विक्रम ठाकुर आई आर सी परिवार के सदस्य सचिव कपिल ठाकुर जी रवि ठाकुर जी पूर्व ,भाग सिंह, रविंदर ठाकुर,परवीन ठाकुर, प्रवेश ठाकुर , राजेश शर्मा, जगपाल ठाकुर यशपाल सहित अन्य साथियों ने आईआरसी परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । वही इस मौके पर गांव के सभी बुजुर्ग महिलाओं युवाओं बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कहा आप यूं ही आगे बढ़ते रहिए हम हमेशा आपके साथ हैं और आप लोगों ने हमारे गांव में ऐसा कार्यक्रम करा कर बहुत ही अच्छा काम किया है । हम सभी आप सभी आईआरसी साथियों का धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप इसी तरह के कार्यक्रम गांव में कराते रहेंगे ।
Recent Comments