News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
रविवार को दर्दनाक हादसे में गिरिपार के नघेता पंचायत निवासी अजय कुमार की मां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अजय के पिता का कई वर्षों पहले निधन हो गया था। अपने पीछे पत्नी, बेटे और बेटी छोड़ गए थे। मां ने काफी दिक्कतें झेलते हुए बच्चों की शिक्षा और परवरिश की। 3 वर्ष पहले अजय ने माइनिंग गार्ड के रुप में सेवाएं शुरू की थीं। इसी माह नियमित होने पर परिजन, दोस्त और रिश्तेदार सब खुश थे लेकिन रविवार को दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। इससे एक हंसता खेलता परिवार बिखर कर रह गया।
गिरिपार की ग्राम पंचायत नघेता के प्रधान सुरेश शर्मा, सादी राम शर्मा, संजय शर्मा, सुरेश शर्मा, दिनेश कुमार और देवराज समेत मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है।
अजय कुमार उर्फ सन्नी (24) राजबन में बतौर माइनिंग गार्ड तैनात था। जो समय-समय पर अवैध खनन की मुहिम में शामिल रहते थे। इसलिए हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सका है। हादसे के बाद मौके से खून के निशान मिटा दिए जाने से परिजन और ग्रामीणों को और भी ज्यादा संदेह हो रहा है। परिजनों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान इस तरह का हादसा साजिश हो सकती है। परिजनों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया है।
नघेता निवासी ग्रामीणों का कहना है कि अजय के पिता का काफी वर्षों पहले निधन हो गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मां ने इकलौते बेटे और बेटी को पालपोष कर बड़ा किया। करीब 3 वर्ष पहले खनन विभाग में सेवाएं शुरू हुई जिससे इकलौता बेटा अजय परिवार का भी सहारा बन गया था। इसी माह अजय नियमित हुआ था जिससे परिवार में खुशी थी लेकिन रविवार को इस हादसे से परिवार बुरी तरह बिखर गया है।
शिवपुर हरिपुर टोहाना निवासी गुरपाल सिंह और गुरजीत सिंह समेत ग्रामीणों का कहना है कि कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद जानलेवा सैकड़ों ट्राले और ट्रक ओवरलोड होकर चलने से हादसों का ग्राफ बढ़ा रहे हैं। इनका सड़कों पर चलने का समय तय किया जाना जरूरी है।
उधर, मौके पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जांच का विषय है। यदि परिजनों को ऐसा लगता है तो इसकी निष्पक्ष और उचित जांच करवाई जाएगी। पांवटा से भगानी मार्ग पर शाम को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्राले और ट्रकों को चलाने के लिए शीघ्र आदेश पास करवा दिया जाएगा।
Recent Comments