तपेंद्र चौहान ने 2,000 वर्ग फुट में शुरू किया खुंब उत्पादन केंद्र
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से अब विभिन्न क्षेत्रों के लिए 12 महीने ताजा मशरूम उपलब्ध करवाई जाएगी। मशरूम उत्पादक तपेंद्र चौहान द्वारा करीब 2,000 वर्ग फुट में मशरूम उत्पादन केंद्र शुरू किया गया है। इस सेंटर में एयर कंडीशनर तथा सही हीटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसके चलते यहां 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान बरकरार रखा जाएगा।
इससे पूर्व हालांकि क्षेत्र के गांव मोहतू में भी मशरूम उत्पादन किया जाता था, मगर यहां एसी न होने के चलते पैदावार केवल सर्दियों अथवा तीन-चार माह के दौरान ही हो रही थी। उद्यान विषयवाद विशेषज्ञ राजगढ़ उजागर सिंह तोमर द्वारा सोमवार को उत्पादन केंद्र का निरीक्षण अथवा उद्घाटन किया गया। उजागर सिंह तोमर ने बताया कि, करीब 22 लाख की राशि से शुरू किए गए उक्त मशरूम सेंटर में क्षेत्र के किसान प्रशिक्षण के लिए भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि, मशरूम उत्पादन से किसानों को कम भूमि में ज्यादा आमदनी होगी।
तोमर ने कहा कि, करीब 22 लाख की लागत से यह मशरूम सेंटर तैयार हुआ तथा जल्द यहां कंपोस्ट पिट लगाने की भी कोशिश की जाएगी।
Recent Comments