सीएम जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को पांवटा प्रेस क्लब ने भेजा लिखित पत्र
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट में पत्रकारों ने अपनी जान की भी परवाह नही की है। हर दिक्क़त व खतरे को देखते हुए भी डट कर जीरो ग्राउंड से रोपोर्टिंग की है। विगत सोमवार को पांवटा क्षेत्र ने वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मोहन रमौल(83)को हमेशा के लिए खो दिया है। कोरोना से संक्रमित होकर परिवार सहित होम आइसोलेट था। कोरोना संक्रमित पत्रकार रमौल का सोमवार देर रात को निधन हो गया था। पांवटा प्रेस क्लब द्वारा प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को लिखित पत्र भेजा जा रहा है। जिसमें प्रदेश के पत्रकारों को कोरोना योद्वाओं में शामिल करने की मांग रखी गई है। पत्रकारों को भी अन्य कोरोना योद्वाओं का तरह बीमा कवर का ऐलान किया जाए।
पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरवार को ऑनलाईन पत्रकारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मोहन रमौल के निधन पर आश्रूपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में दिवगत वरिष्ठ पत्रकार के इस उम्र में भी जज्बे व जोश की यादों को ताजा करते हुए पत्रकार सदस्य अपने आंसू नही रोक पाए।बैठक में पांवटा प्रेस क्लब महासचिव सुरेश तोमर, सुखविंदर सिंह व धीरज चोपड़ा समेत सभी सदस्यों ने मांग रखी है कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों, पुलिस, सफाई कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
की तरह ही पत्रकारों को भी कोरोना से मृत्यु पर 50 लाख बीमा कवर पॉलिसी में रखा जाए। प्रदेश सरकार से कोरोना योद्वा के पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग रखी गई है।
इस दौरान सभी पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी, महासचिव सुरेश तोमर, भजन चौधरी, धीरज चोपड़ा, संजय कंवर, सुखविंदर सिंह, ज्ञान प्रकाश शर्मा, अशोक बहुता, बलदेव कृष्ण, पंकज भटनागर, मोहनीश मोहन, संजीव नागपाल, अश्वनी रॉय, जयदेव शर्मा, आदेश शर्मा, गुरदत्त चौहान व राजपाल शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार एनएम रमौल के निधन पर शोक प्रकट किया है। दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Recent Comments