News portals-सबकी खबर ( पांवटा साहिब)
वन थाना पुरुवाला के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के मिलने पर ख़ैर की लकड़ी से भरा ट्रेक्टर पकड़ा। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को गुप्त सुचना मिली थी की वन माफिया हरे-सूखे पेड़ों की कटान कर रहे है। उसी आड़ में निजी भूमि से सट्टे रिजर्व फारेस्ट के कीमती पेड़ों पर भी नजर जमाये हुए है।
वन थाना पुरुवाला के वन रक्षक प्रवीण, ज्ञान आदि के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पुरुवाला के समीप दोपहर को नाका लगाया था कि एक बिना नम्बर का हर रंग का खैर की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर पांवटा की ओर आ रहा था। टीम ने उसे रुकवाया और कागजी दस्तावेज दिखाने को कहा तो उसके पास कुछ नहीं था और निजी भूमि से पेड़ काटने की बात कह गया। लेकिन वन रक्षक ने बिना
किसी डिमार्केशन के मनमर्जी से ख़ैर के दर्जनों पेड़ पौधों पर चली कुल्हाड़ी के खिलाफ जांच कार्रवाई पुरी करने तक खैर की लकड़ी से भरा ट्रेक्टर अपने कब्जे में ले लिया। उसे वन थाना पुरुवाला में ले आये। उधर, वन मंडलाधिकारी पांवटा कुनाल अंगरिश ने पुश्टि करते हुए कहा कि पुरुवाला-भगानी मार्ग पर खैर की लकड़ी से भरा ट्रेक्टर पकड़ा है। उसे पुरुवाला वन थाना ने कब्जे में लिया गया है।
Recent Comments