News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोविड -19 के लम्बे दौर के बाद आगामी आठ नवम्बर 2020 को सरकार जनता के दरबार में जनमंच के जरिये पहुंचेगी | सरकार द्वारा लोलोगो की समस्याओ कको उन्ही के घर -द्वार के निकट निपटाने के मकसद से फिर जनमंच शुरू किया जा रहा है |
बता दे कि इस 21 वे जनमंच में 10 मंत्रियो समेत विधानसभा अध्यक्ष -उपाध्यक्ष प्रदेश के सभी बारह जिलो में हाजिर होंगे |इस बाबत आज नोटिफिकेशन जारी हो गई है |गौरतलब हो की गत दिनों मंत्रीमंडल बैठक में फैसला लिया गया है की जनमंच को फिर से शुरू किया जाए |जिसमे लोगो की समस्याओ का निपटारा उन्ही के घर के निकट किया जा सके |
हलाकि रमेश धवाला व् सरविन चोधरी को फिलहाल जनमंच से दूर रखा गया है |जिसको लेकर सियासत गरमा गई है |ओबीसी वर्ग की नेता के बाहर रहने से काँगड़ा जिले में बवाल खड़ा हो गया है |बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री के पाजिटिव आने की वजह से अब कुल्लू जिला में सरकार धलावा या सरविन में से किसी एक भेज सकती है
Recent Comments