News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना के चलते हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च, 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में शिक्षा बोर्ड परीक्षार्थियों से 10 फीसदी अधिक परीक्षा शुल्क वसूलेगा। यह फैसला मार्च से पहले हुई बीओडी की बैठक में लिया गया था, जिसे अब लागू किया गया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मार्च में हुई बीओडी की बैठक में शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के चलते इसे उस समय न बढ़ाकर अब बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार मार्च, 2021 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा के दौरान दसवीं के छात्रों को इस बार 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जोपहले 500 रुपये था। जमा दो के छात्रों को अब 700 की जगह 850 रुपये प्रैक्टिकल परीक्षाओं सहित चुकाने होंगे। डीएलएड के नियमित अभ्यर्थियों को भी 650 की जगह अब 800, जबकि प्राइवेट छात्रों को 900 की जगह अब 1100 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।
Recent Comments