पहले दिन 85 के सैंपल लिए गए जिसमें दो शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे शिक्षकों और गैर शिक्षक स्टॉफ के कोविड-19 के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में पांवटा साहिब में भी शैक्षणिक संस्थानों में जाकर स्वास्थ्य विभाग सैंपल उठा रहा है। पिछले दो दिनों में विभिन्न स्कूलों में जाकर विभाग ने 170 कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं। इसमें पहले दिन 85 के सैंपल लिए गए जिसमें दो शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक सरकार स्कूल शुरू करने से पहले स्कूलों में तैनात स्टॉफ के सैंपल ले रही है, ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। पांवटा साहिब में भी दो दिन में विभिन्न स्कूलों में 178 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए।
पहले दिन लिए गए 84 सैंपल में से 82 की रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है, लेकिन दो स्कूलों के दो शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक पुरुष शिक्षक भंगानी के खोड़ोवाला स्कूल से है, जबकि एक महिला शिक्षिका मानपुर देवड़ा से शामिल है। बीएमओ राजपुर डा.अजय देओल ने कहा कि पहले दिन लिए गए 84 सैंपल में से दो शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं
जबकि दूसरे दिन उठाए गए 94 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के सभी स्कूलों में जाकर शिक्षक और गैर शिक्षक स्टॉफ के कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे।
Recent Comments