News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल के प्रमुख आस्था स्थल चूड़धार में दो दिन के वीकेंड अवकाश व शरद पूर्णिमा के चलते श्रदालुओं का जमघट लगा हुआ है। चूड़धार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने व यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का खाका तैयार करने के लिए रविवार सुबह डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी पर्यटन निदेशक राजीव मिश्रा के साथ चूड़धार के लिए रवाना हुए।
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार पर्वत चोटी के लिए नौहराधार से प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य बारह साल से शुरू न होने के चलते करीब छः घण्टे पैदल चलकर श्रदालु चूड़धार पहुंचते हैं। शनिवार व रविवार को घाटी जय भोले व जय शिरगुल महाराज के जयकारों से गूंज उठी। चूडधार में रात को तापमान शून्य से नीचे रहने के बाबजूद भी श्रदालुओं के कदम नही रुके। परम्परा के अनुसार यहां पहले हिमपात के बाद 15 नवम्बर के बाद 6 महीने के लिये मन्दिर के पोल अथवा कपाट बन्द हो जाएंगे।
इस साल यहां चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा रात्रि ठहराव की व्यवस्था न किए जाने के चलते काफी श्रद्धालु जंगल में टेंट लगाकर कड़ाके की ठंड में रातें गुजार रहे हैं।
Recent Comments