बबलू चौहान ने लगाए अंधाधुंध ब्लास्टिंग को बताया खनन माफिया को छूट
News Portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली चूना खदानों पर काफी अरसे से अवैध व अवैज्ञानिक खनन तथा जोरदार ब्लास्टिंग के मुद्दे पर पर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि, पिछले दो साल से वह क्षेत्र में अवैध व अवैज्ञानिक खनन तथा नियमों को ताक पर रखकर हो रही माइन ब्लास्टिंग को बंद करने को लेकर उपमंडल संगड़ाह व जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारियों, जिला खनन अधिकारी तथा सीएम हेल्पलाइन पर कईं बार शिकायतें कर चुके हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी देवी के गृह क्षेत्र संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही पांच चूना खदानों के अलावा अन्य तीन लाइमस्टोन माइन पर भी उन्होंने चोरी-छिपे अवैध खनन जारी होने की बात कही। बबलू चौहान ने कहा कि, उपमंडल के भूतमढ़ी में उनके घर के समीप दिन-रात जोरदार ब्लास्ट अथवा धमाके से पहाड़ गिराए जा रहे हैं, जिसका आसपास के लोग व प्रर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश उच्च न्यायालय की हाई पावर कमेटी व माइन सैफ्टि विभाग द्वारा आम तौर केवल साल में एक बार खदानों का निरीक्षण किया जाता है। उस दौरान भी अधिकारियों द्वारा खदान संचालकों को पहले ही अवैध खनन व ब्लास्टिंग न करने को कह दिया जाता है तथा खनन व्यवसाई अधिकारियों की आवाभगत करते हैं।
खनन क्षेत्र के आसपास पशु चारे पर इतना धूल जमी रहती है कि, पशु इसे छूते तक नहीं है। उन्होंने कहा कि, करीब दो साल पहले संगड़ाह में माइनिंग चैक पोस्ट व धर्म कांटा लगाने को सरकारी स्वीकृती मिलने के बावजूद खनन व्यवसायियों अथवा माफिया के दबाव में इस शुरू नहीं किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार संगड़ाह थाना क्षेत्र में सरकारी धर्म कांटा न होने के चलते नियमानुसार यहां ओवरलोडेड ट्रकों के चालान नहीं हो सकते। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि, हालांकि उपमंडल संगड़ाह में किसी भी चूना खदान पर अवैध नहीं हो रहा है, मगर फिर स्तर्कता बरतते हुए उन्होंने एक माइनिंग गार्ड को जांच के लिए कह दिया है। उन्होंने कहा कि, ब्लास्टिंग संबंधी शिकायतें माइन सेफ्टी डिपार्टमेंट गाजियाबाद देखता है। संगड़ाह में माइनिंग चैक पोस्ट का काम जमीन की औपचारिकताएं पूरी न होने से लंबित है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति चंद ने कहा कि, समय-समय पर चूना खदानों पर ओवरलोडिंग व अन्य गतिविधियों की जांच की जाती है।
Recent Comments