News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय संगड़ाह व हरिपुरधार में सोमवार को पहले दिन बहुत कम संख्या में छात्र पहुंचे। राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में 190 में से 30 छात्र तथा संगड़ाह महाविद्यालय में 520 छात्रों में से 45 छात्र ही को पहुंचे। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में बड़ग विद्यालय में सबसे अधिक 402 छात्रों में से 96 छात्र स्कूल आए।
आदर्श विद्यालय संगड़ाह में कुल 399 में से 25 छात्र पंहुचे, जबकि जमा दो विद्यालय रजाना के प्रवक्ता बहादुर सिंह के अनुसार अभिभावकों के सहमति पत्र न होने से छात्रों को वापिस भेजा गया।मंगलवार को यहां पीटीए की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अभिभावकों की सहमति बारे चर्चा की जाएगी। जमा दो विद्यालय सैंज में सबसे कम दो छात्र स्कूल आए।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना पालर में 25 छात्र तथा लुधियाना में 23 छात्र स्कूल आए थे, मगर उनके पास भी सहमति पत्र नहीं थे।महाविद्यालय हरिपुरधार के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने बताया कि, सबसे पहले महाविद्यालय के सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि, सभी छात्रों से सहमति पत्र मांगे गए हैं।
Recent Comments