हिमाचल प्रदेश में 344 नए मामले आये सामने
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल मेंएक बार फिर से कोविड-19 से मौतों का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटो में प्रदेश में दस कोविड मरीजो की जान गई है सोमवार को हुई दस मौतों में कांगड़ा, मंडी, शिमला और कुल्लू में दो-दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि चंबा और किन्नौर में एक-एक मरीज की जान गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 330 हो गई है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 344 नए मामले आए हैं। शिमला जिले में रिकॉर्ड 85, मंडी 65, कुल्लू 47, कांगड़ा 40, हमीरपुर 27, चंबा 34, बिलासपुर 19, सोलन 17, ऊना 5, किन्नौर 4 और सिरमौर में एक पॉजिटिव केस आया है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 22598 पहुंच गया है। 2958 सक्रिय मामले हैं। 19279 मरीज ठीक हो चुके हैं। 330 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हमीरपुर जेल में कैद 24 कैदियों समेत 27 लोग आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जेल के कुल 61 कैदियों के सैंपल लिए गए थे। जेल के कैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बारे प्रशासन जानकारी जुटा रहा है। सभी कैदी एक साथ ही पॉजिटिव आए हैं। शिमला जिले में पहली बार 85 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें आईजीएमसी में 5, कसुम्पटी, ढली, समरहिल व सुन्नी में 2- 2 मामले आए हैं। वहीं लांगवुड, न्यू शिमला, कैथू, भोंट, विकासनगर, सेना अस्पताल, मशोबरा व धामी में 1-1 मामला सामने आया है। जबकि कुमारसैन में 25, रामपुर 12, जुब्बल एवं कोटखाई 8, टिक्कर 6, मतियाना 4, ननखड़ी 3, रोहड़ू और चिड़गांव में 2-2 और नेरवा में 1 मामला पॉजिटिव आया है।
Recent Comments