बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भागा आरोपी
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
बहराल बैरियर पर पुलिस ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से 1060 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। हालांकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहा| रात करीब साढ़े आठ बजे यमुनानगर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई जिस पर केवल चालक था जो सामने पुलिस टीम को चैकिंग करता देख घबरा गया तथा मोटरसाइकिल को पीछे मोड़ने लगा।
हड़बड़ी में मोटरसाइकिल स्किड होकर नीचे गिर गई तथा वह मोटरसाइकिल को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। इसी दौरान भागते समय उसका मोबाइल भी नीचे गिर गया। पुलिस जवानों ने उसका पीछा जंगल की तरफ करीब 500 मीटर तक किया, परंतु वह अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया।मोटरसाइकिल चालक की इन्होंने जंगल में काफी तलाश की परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में मोटरसाइकिल स्पलैंडर (यूपी 11एपी-9389) नंबर प्लेट पर लिखा पाया है मोटरसाइकिल के दाहिनी हैंडल में ग्रे रंग का कैरीबैग लटका पाया, जिसे खोलकर चैक किया तो उसके अंदर पेरवियोन स्पास के पांच डिब्बे तथा कुछ खुले पत्ते मौजूद पाए।
इसके बाद मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ चैक पोस्ट पर पहुंचे।पुलिस ने नशीले कैप्सूल सहित बाइक और फोन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Recent Comments