8 नवंबर के जनमंच के लिए अब तक 8 आवेदन
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कोरग में आगामी 8 नवंबर को आयोजित होने वाले जनमंच से पूर्व यहां प्रशासनिक अधिकारियों का छुट्टी पर निकल जाना चर्चा में है। प्रदेश सरकार के मंत्री व आला भाजपा नेता बेशक आए दिन उक्त कार्यक्रम की देश भर में सराहना होने संबंधी बयान जारी कर रहे हों, मगर क्षेत्र के विपक्षी दलों के नेता विभिन्न विभागों के अधिकारियों के खाली पदों व अफसरों के कुछ के छुट्टी पर निकल जाने से यहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में होने वाले जनमंच को महज औपचारिकता करार दे रहे हैं। तहसीलदार संगड़ाह जहां आगामी 23 नवंबर तक छुट्टी पर बताए जा रहे हैं,
वहीं कार्यवाहक एसडीएम राहुल जैन भी लंबी छुट्टी पर बताए गए। इसके अलावा बुधवार को बीडीओ संगड़ाह भी छुट्टी पर बताए गए, हालांकि कार्यालय के संबंधित कर्मचारियों के अनुसार वह कल लौट आएंगे। संगड़ाह में सीडीपीओ, बीएमओ व स्कूल तथा महाविद्यालय के प्रिंसिपल आदि अधिकारियों के पद भी काफी अरसे से खाली चल रहे हैं। अधिकारियों के पद खाली होने तथा कुछ के छुट्टी पर जाने के चलते आम लोगों का इस जनमंच में विश्वास कम हो रहा है, जिसके चलते बहुत कम शिकायतें अथवा मामले पंजीकृत हो रहे हैं। बुधवार सायं खबर लिखे जाने तक मात्र 8 शिकायतें अथवा मामले बीडीओ कार्यालय में पहुंची थे।
इस बार लोग जनमंच के लिए शिकायतें अथवा मांग पत्र पंचायत सचिव के पास दे सकते हैं, जिन्हें ईमेल के माध्यम से बीडीओ को भेजा जाएगा। ऐसा कोविड-19 के चलते किया गया है। यहां आलम यह है कि, जनमंच से पहले कार्यवाहक एसडीएम राहुल कुमार के छुट्टी पर निकल जाने के चलते उनका अतिरिक्त कार्यभार नाहन उपमंडल के तहसीलदार ददाहू को सौंपना पड़ा। जनमंच को लेकर मंगलवार को समिति सभागार में कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान की मौजूदगी में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बहरहाल क्षेत्र में अधिकारियों के खाली पदों तथा कुछ के छुट्टी पर जाने से क्षेत्रवासियों में उक्त कार्यक्रम की साख कम हुई है।
Recent Comments