30 लाख बजट खर्च होने पर भी बिगड़ रही खेल मैदान की हालत
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
लाखों बजट खर्च करने के बावजूद पांवटा साहिब नगर परिषद के खेल मैदान की हालत दिनोंदिन खराब हो रही है। पांच वर्ष पहले एकमात्र खेल मैदान में विशेष घास, हाइमास्ट लाईटों समेत सौंदर्यीकरण पर करीब 30 लाख बजट खर्च हुआ है। लेकिन काफी समय से मैदान की घास में कोई छिड़काव नहीं हो सका था। जिससे मैदान में लगी लाखों रुपये की महंगी घास सूख रही है।
खिलाड़ियों का कहना है कि खेल मैदान की दशा खराब होने लगी है। मैदान में क्रिकेट, हॉकी और फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। खेल मैदान की दशा सुधारने, नियमित जल छिड़काव से विशेष घास की हरियाली को कायम रखने की मांग रखी है। वहीं, पांवटा साहिब नगर परिषद अध्यक्षा सीमा देवी और उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मान ने बताया कि मैदान की दशा सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
बुधवार को समस्या को लेकर खिलाड़ियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम पांवटा से मिला और ज्ञापन सौंप कर शीघ्र समस्या दूर करने का आग्रह किया है। अनुज शर्मा, मोहित, निखिल, संजीव कुमार, सर्वजीत सिंह, अजय, मानस, अंकित, विवेक कुमार, गौरव, संदीप कुमार व कर्म सिंह का कहना है कि करीब 5 वर्ष पहले 30 लाख से अधिक राशि खेल मैदान में सौंदर्यीकरण, मैदान को समतल करने, 4 हाइमास्ट लाइटें और बेहतरीन घास लगाने पर खर्च हुए हैं। घास को हरा भरा रखने को करीब 10 छिड़काव को वाटर स्प्रेगन पाइप लगी थी।
उधर, एसडीएम पांवटा साहिब लायक राम वर्मा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि की है। पांवटा नगर परिषद को खेल मैदान के सौंदर्यीकरण और पानी छिड़काव करवाने को कहा गया है।
Recent Comments