News portals-सबकी खबर (नाहन)
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ0राजीव बिंदल तथा उपायुक्त सिरमौर डा0 आ0के0परूथी ने आज उपायुक्त कार्यालय के प्रागंण में विकास खण्ड नाहन की 34 पंचायतों के 205 राजस्व गावों व 228 वार्डो में लोगो को कोरोना संक्रमण बारे जागरूक करने के लिए दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सात दिनों तक इन पंचायतो में लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना, शिक्षा व संचार के द्धारा लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव बारे जागरूक करेगें।
इस अवसर पर डा0 बिंदल ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी कोरोना सक्रंमण का खतरा लगातार बना हुआ है और कोरोना पॉजीटिव केस लगातार बढ रहे है। उन्होनें बताया कि जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही। आगामी त्यौहारो के मध्यनजर उन्होनें लोगो से अपील करते हुए कहा है कि इस दौरान बाजार एवं धार्मिक स्थानों पर कोरोना संक्रमण के फैलनेे की संभावनाएं अधिक बनी रहेगी इसलिए भीड-भाड वाले जगाहों में जाने से बचे और मास्क पहनकर रखे व सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें ।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व बीडीओ नाहन अनूप शर्मा उपस्थित रहेे।
Recent Comments