News portals-सबकी खबर (श्री रेणुका जी )
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के ऊपरी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मुख्य व जल्दी तैयार होने वाले मटर के भाव ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस समय मटर ने शतक पार कर दिया है यानी स्थानीय मंडियों में मटर 130 से 135 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। किसानों की यह मुख्य फसल मार्केट में पहुंच गई है । जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों की तुलना में इस समय अपने उच्चतम स्तर पर है ।
आजकल मिलने वाले भाव ऐसे किसानों को कभी नहीं मिले। जिससे किसान काफी उत्साहित दिख रहे है। क्योंकि मटर का पैसा सीधा किसानों को मिलता है। क्योंकि किसानों अन्य फसल को बिचौलिए चट करते हैं। आजकल मार्केट में मटर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भाव का मुख्य कारण यह भी है कि इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में उत्पादन काफी कम है जिससे भाव में तेजी आ रही है। आज कल खेतों में मटर तुड़ान का कार्य जोर-शोर से शुरू हो चुका है ।
बहरहाल इस वर्ष कई वर्षों के बाद मटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। किसानों के अनुसार इतना बड़ा उछाल पहली बार देखा गया है। जिला के नौहराधार, चौरास, देवामानल, चुनवी व चाड़ना आदि में किसान हर वर्ष मटर की फसल का उत्पादन अपने खेतों में बड़े पैमाने पर करते है । प्रगतिशील किसान पद्म सिंह, योगेंद्र, संजय,जयापल, सुरेश, जितेंद, सुरेश कपिल आदि के अनुसार जिला के ऊंचाई वाले इन क्षेत्रों में मटर इस वर्ष मात्र 50 से 80 एकड़ में ही उगाया है जब कि पहले यह मटर की फसल लगभग 150 से 200 एकड़ जमीन में मटर का उत्पादन हुआ करता था । मगर कम भाव व मौसम की बेरुखी के चलते इस फसल को किसानों ने लगाना कम कर दिया है।
Recent Comments