उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी की बैठक लिया निर्णय
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब शुक्रवार को गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने सिरमौर एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सोसाइटी के चेयरमैन बीएस सैनी ने की। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा निजी विद्यालयों को बकाया फीस वसूली की अनुमति देने के संबंध मे सभा में सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए यह निर्णय लिया कि अभिभावकों को फीस के अतिरिक्त फंड को जमा करने के लिए आगामी 15 दिसंबर तक का समय दिया जाए।
ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक स्कूलों में बस सेवा शुरू नहीं होती तब तक कोई बस फीस नहीं ली जाएगी।भले ही प्रत्येक निजी स्कूल को बसों के रखरखाव, बीमा किस्त, टेक्स टोकन टेक्स में लोक डॉउन के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा है और उक्त टैक्स के रूप में सरकार को भारी-भरकम रकम अदा करनी पड़ी है, लेकिन इसका बोझ एकदम से अभिभावकों पर नही डाला जाएगा।
साथ ही कोरोना काल में अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि विद्यालय वार्षिक स्पोर्ट्स फीस भी नहीं लेगी और प्रथम सत्र के कंप्यूटर तथा परीक्षा शुल्क में भी राहत दी जाएगी।बैठक मे चर्चा हुई कि कोरोना काल की त्रासदी से ग्रसित निजी स्कूलों की चरमराती आर्थिक व्यवस्था को सुधारने का यह एक अच्छा अवसर हैलेकिन फिर भी सोसाईटी की अभिभावकों के प्रति संवेदनाएं है और वह अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए एक माह के समय की राहत देंगे।
Recent Comments